मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम कमिश्नर को 22 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा
जबलपुर ।मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष विपिन पीपरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि
संघ द्वारा अपनी 22 सूत्रीय मांगों पुरानी पेंशन बहाल करने ग्रेट पे 1800 करने आउट सोर्स प्रथा समाप्त कर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित पदों पर रखने आशा उषा ग्राम कोटवार स्थाई कर्मी अंशकालीन कर्मचारी रसोईया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित वेतनमान देने एवं नियमितीकरण का लाभ प्रदान करने जैसी मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन जारी है
जिसके दूसरे चरण में प्रांतीय आवाहन पर आज प्रदेश के सभी संभागों में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम कमिश्नर महोदय को संभागीय शाखा के नेतृत्व में ज्ञापन सोपे गए जिसके तहत जबलपुर संभाग मैं प्रांतीय महामंत्री संभागीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार दुबे जी के नेतृत्व में जबलपुर कमिश्नर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें जबलपुर संभाग अंतर्गत सभी 8 जिलों छिंदवाड़ा सिवनी कटनी मंडला डिंडोरी नरसिंहपुर बालाघाट एवं जबलपुर से श्री बाला राम परतेति बिरजू जाटव रविकांत दहायत नारायण प्रसाद ढाकली प्रकाश सिंह चंदेल सहदेव रजक अजय गौतम संजय यादव संजय रजक मनीष कटारे तेज लाल पटेल प्रमोद कुमार वैद्यनाथन अय्यर धर्मेंद्र राज यदु प्रसाद डेहरिया लोचन सिंह मीही लाल धुर्वे पूर्णेश उएके मिश्री लाल यादव नारायण प्रसाद पटेल प्रकाश चंद्र मेहरा संतोष प्रधान विनायकराव विजय यादव राजेंद्र चतुर्वेदी विजय यादव विजय आनंद मरावी प्रेम नारायण ठाकुर मुन्ना रजक समर सिंह ठाकुर मार्गरेट जोसेफ सहित भारी संख्या में संघ पदाधिकारी कर्मचारी साथी उपस्थित हुए
0 टिप्पणियाँ