हमारी विनम्रता को कमजोरी ना समझे सरकार लघु वेतन कर्मचारी संघ
भोपाल । लंबित समस्याओं को लेकर मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ ने प्रदेश भर में आंदोलन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे हैं। भोपाल में भी जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार अल्प वेतन पाने वाले इन कर्मचारियों की विनम्रता को कमजोरी समझ रही है।भोपाल में प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्ष 2016 से इन कर्मियों को पदोन्नतियां नहीं दी जा रही हैं।
पुरानी पेंशन के लिए जहां भटक रहे हैं वहीं भृत्य का पदनाम परिवर्तित करने में भी अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। प्रदेश में कार्यरत नियमित सात हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों विसंगति को दूर नहीं किया जा रहा है।
45 हजार कर्मचारियों को नियिमत नहीं किया जा रहा है तो अंशकालीन भृत्य, सहित अन्य निचले संवर्गों की मांगों पर अधिकारी रोड़ा बन रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल महेन्द्र सिंह बघेल, गौरीशंकर मालवीय, मांगीलाल तंबोली, राजेन्द्र बहादुर सिंह, कैलाश लाल, रामकुंडल सेन सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी पीड़ा बताई।
0 टिप्पणियाँ