Headline

LAGHU VETAN NEWSwelcome to news blog ।                                      main social media account YouTube channel subscribe करें।

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ सिवनी का कलेंडर विमोचन सम्पन्न

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ सिवनी का कलेंडर विमोचन सम्पन्न 

सिवनी- आज रविबार को नगर के ह्रदय में स्थित चौपाटी दल सागर में लघु वेतन कर्मचारी संघ की सभा का आयोजन शिवकुमार बघेल (संरक्षक) की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें संभाग सचिव संजय तिवारी सहित रेवाराम अहिरबार, मनोज नेमा,सुखराम झारिया, शंकरलाल उइके, बिमला धुर्वे, मालती धुर्वे, लक्ष्मी वरकड़े सहित संगठन सदस्य सम्लित हुए । 


कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष यदुप्रसाद डेहरिया ने किया जहां प्रदेश के निर्देश अनुसार सिवनी जिले में संगठन के कलेंडर का विमोचन किया गया । संजय तिवारी ने संगठन की प्रमुख मांग 10 वर्षो से समस्त विभाग के अंशकालीन/दै0वे0भो0 एवं स्थायी कर्मचारी को नियमित किये जाने की मांग को संगठन की प्रमुख मांग को शीर्ष में रखे जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सभा ने सर्वसम्मति से अपना समर्थन दिया । जिला कार्यकारणी ने प्रदेश संगठन से अपील की है कि इस मांग को हमेशा संगठन की मांगों में प्रथम स्थान प्रदान किया जावे । साथ ही नियमित लघु वेतन कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ प्रदान किया जावे ।



जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 24 फरवरी के प्रदेश आंदोलन में संगठन अपनी पूरी शक्ति के साथ अपनी बात शासन के सामने रखेगा । अल्प वेतन पर वर्षो से शासन को सेवा देने वाले कर्मचारी के दर्द को प्रदेश के मुखिया के सामने रखेगे । हमे आशा है कि हम कम वेतन सुविधा में शासन की सेवा करने वालो की बात प्रदेश के मुखिया सुनेंगे ओर हमारे आर्थिक आभाव के जीवन मे जरूर बदलाव लाने हेतु हमारी मदद में आगे कदम बढ़ाएंगे । मातृशक्ति की ओर से श्रीमती विमला धुर्वे ने कहा कि प्रदेश के मुखिया हमारे बच्चों के मामा है इस नाते हम उनकी बहने है । हम बहने अपनी सेवा पानी पिलाने से लेकर कार्यालय के हर कार्य मे पूर्ण निष्ठा से अपना सहयोग प्रदान कर रही है   प्रदेश के मुखिया हमारे भाई जरूर हम बहनों के दर्द को समझेंगे । जब प्रदेश की बहनों की तकलीफ समझने वाला भाई प्रदेश का मुखिया हो तो हम ईस्वर से प्राथना करेंगे कि भारत के हर प्रदेश में ऐसा भाई मुखिया होना चाहिए । कार्यक्रम को सफल बनाने में पुनाराम ठाकुर, सुशील दुबे, लोचनसिंह वैश्य, विनायकराव मरापे, मनोज नेमा, राजे डेहरिया,व गोविंद सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ