मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की मुख्य मांगों को लेकर आज हुई बैठक में लिया निर्णय.
प्रदेश के कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारियों का संयुक्त रूप से होगा आंदोलन.
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कर्मचारियों एवं पेंशनरों की मांगों को लेकर 20 अप्रैल 23 को प्रदेश में जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एवं 29 अप्रैल को राजधानी में प्रदेश स्तरीय धरना होगा इसको लेकर आज हुई बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ,लघु वेतन कर्मचारी संघ,वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ,मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने,लिपिकों की वेतन विसंगति,केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता महंगाई राहत, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने, वाहन चालकों की भर्ती कर एवं टैक्सी प्रथा बंद करने सहित अन्य न्यायोचित मांगे पूरी ना होने पर पांच संगठनों द्वारा 16 सूत्री मांगों को लेकर दो चरणों में किया जाएगा आंदोलन आज की बैठक में तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस रजक,उपाध्यक्ष विजय रघुवंशी मोहम्मद सलीम फुलेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष मोहन अय्यर,लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एम पी द्विवेदी कार्यकारी अध्यक्ष महमूद खान,के चौहान कोषाध्यक्ष,रत्नेश सोंधिया लिपिक वर्ग, लघु वेतन कर्मचारी संघ के संरक्षक निहाल सिंह जाट,महेंद्र सिंह बघेल महामंत्री राम कुंडल सेन जिला अध्यक्ष,मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन के गणेश दत्त जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एल एन कैलासिया उपाध्यक्ष अमोद कुमार सक्सेना जिलाध्यक्ष मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन,आशुतोष शुक्ला अध्यक्ष खुशीलाल अस्पताल विभागीय समिति अवतार सिंह लोक निर्माण विभागीय समिति आदि उपस्थित थे.
0 टिप्पणियाँ