मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा शहडोल की बैठक आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को आहूत की गई ।
उपस्थित कर्मचारियों के बीच लघु वेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश पांडे की अध्यक्षता में दौली साकेत के संचालन एवं प्रस्तुत विज्ञप्ति रामरतन बैगा-जिला सचिव शहडोल के द्वारा किया गया ।
ब्लॉक शाखा अध्यक्ष -रामनिवास नापित ,भगवान दास माथुर- ब्लॉक सचिव ,ज्ञानेंद्र तिवारी -तहसील अध्यक्ष एवं व्यौहारी तहसील से तहसील अध्यक्ष रामनारायण उर्मलिया की उपस्थिति में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।।
मांग निम्नानुसार है-
1.आदिम जाति कल्याण विभाग में विगत 8 माह से वेतन अप्राप्त है, वेतन अप्राप्त का कारण प्लान नंबर ट्रेजरी कोड नंबर ना होना बताया गया, जिस पर सभी कर्मचारियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्लान नंबर बनवाया जाए।
2. आउट सोर्स के कर्मचारियों की भर्ती पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए 45000 अस्थाई कर्मी जो कलेक्टर दर से भी विनियमित तो हो चुके हैं लेकिन लेकिन उन को नियमित नहीं किया गया को नियमित करने की प्रक्रिया की जाए।
3. अंशकालीन कर्मचारियों की भर्ती नीति विरुद्ध है ₹5000 में आज की महंगाई पर परिवार चलाना संभव नहीं है, ऐसी परिस्थिति में इन कर्मचारियों का कम से कम कलेक्टर दर वेतनमान दिया जाए।
4. पुरानी पेंशन बहाली के लिए बरसों से कर्मचारी प्रयासरत एवं आंदोलन रत है, शासन से प्रशासन से मांग है कि एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल की जाए।
5. मध्यान्ह भोजन बनाने वाली महिलाएं जो सुबह से शाम तक निरंतर काम करती हैं आशा कार्यकर्ता, कोटवार को माह में ₹2000 मात्र दिया जाता है कम से कम ₹10000 मानदेय का भुगतान किया जाए।
6.चौथी श्रेणी के कर्मचारियों को जो कार्यालय में पदस्थ हैं उनसे लिपिक का कार्य लिया जाता है, शासन का आदेश है कि उच्च पद पर कार्य लेने वाले कर्मचारी को अतिरिक्त भत्ता दिया जाए लेकिन जिला शहडोल में किसी भी कर्मचारी को भत्ता नहीं दिया जाता ऐसी परिस्थिति में शासन प्रशासन से मांग है कि भृत्य का उच्च पद कार्य का मानदेय भुगतान कराया जाए ।
7.स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देते हुए मेडिकल, अर्जित अवकाश एवं शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
0 टिप्पणियाँ