जिला धार । मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन जिला शाखा धार द्वारा तहसील मनावर में अंशकालीन ,दैनिक वेतन ,स्थाई कर्मचारी ,की जायज मांगों को लेकर एक विशाल बैठक जनपद कार्यालय मनार में रखी गई ।
बैठक में मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय डॉ हीरालाल अलावा जी के मार्गदर्शन में बैठक आहूत की गई
समस्त कर्मचारी साथियों ने एकजुट में आवाज उठाई की कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन दिया जाए अंशकालीन कर्मचारी जो कि पूर्ण कालीन सेवाएं देते हैं जिन्हें भी कम वेतन देकर के असमानता की जा रही है , विधायक महोदय से निवेदन किया गया कि कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करवाने हेतु श्री मान से सहयोग की आशा है,बैठक में जिलाध्यक्ष दंगल दास बैरागी एवं सचालन संघ के संरक्षक तुकाराम पाटीदार ने किया व (टी डब्ल्यू टी ए) वेलफेयर के अध्यक्ष कैलाश बुंदेला उपस्थित थे , तहसील मनावर अध्यक्ष मंजुला मंडलोई ,तहसील उपाध्यक्ष जामसिंह मंडलोई,जिला सचिव राधेश्याम चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष उमरबन सतीश सूर्यवंशी, मनावर ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम पटेल, निसरपुर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गोयल,गंधवानी अशोक तलवारिया,संभागीय सचिव संजय जी निर्मल, एवं असंख्य कर्मचारियों भाई बहनों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन करके माह मई-जून में 2 माह के लिए छात्रावास आश्रम में अधिकारियों के द्वारा बंद किया जाता है
जिसमें कर्मचारियों को आर्थिकता का बोझ बना रहता है एवं परिवार चलाने में काफी मुसीबत आती है माननीय विधायक महोदय ने अपने स्तर से शासन स्तर पर अपनी मांग रखते हुए हमारी जायज मांगों के निराकरण के लिए आश्वासन दिया है एवं कर्मचारी संघ को अवगत कराया है कि यदि आप की मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो जिला स्तर पर एक विशाल धरना आंदोलन किया जाना भी निश्चित किया है उक्त धरना आंदोलन में कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर विधायक महोदय भी उपस्थित रहेंगे एवं जाएं मांगों के निराकरण के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी रखी जाएगी ,उक्त जानकारी आई टी सेल जिला अध्यक्ष शेरसिंह जमरा ने दी।
0 टिप्पणियाँ