सागर। दिनांक 26 जुलाई 2023 को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष थान सिंह मंडल ने बताया की
संघ जिलाअध्यक्ष झूठी शिकायत श्री अशोक पाठक लिपिक शिक्षा विभाग मे पदस्थ की शिकायक के विरोध मे संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी सागर के नाम दोपहर 1:30 पर सहायक संचालक आदरणीय श्री अरविंद जैन जी को सौंपा ज्ञापन
जिसमें मुख्य मांग रही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ श्री अशोक पाठक लिपिक द्वारा शिक्षा विभाग में पदस्थ श्री अभिनंदन बिंदेलिया भृत्य को गाली गलौज एवं जातिगत अभद्र भाषा का उपयोग करने श्री बिंदेलिया भृत्य का आवेदन दिनांक 19 जुलाई 2023 को संघ को प्राप्त हुआ था
जिस पर संघ द्वारा श्री पाठक के खिलाफ संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग सागर के नाम संघ जिला अध्यक्ष द्वारा दिनांक 21 जुलाई 2023 को एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया था पत्र के विरोध में श्री अशोक पाठक लिपिक द्वारा अपने बचाव के लिए जिला अध्यक्ष की झूठी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी सागर मैं की थी
संघ को दैनिक भास्कर एवं पत्रिका अखबार के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई थी कि श्री पाठक के द्वारा जिलाध्यक्ष श्री रैकवार के खिलाफ शिक्षा विभाग में झूठी शिकायत की गई इसके विरोध में आज दिनांक 26 जुलाई 2023 को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम शिक्षा विभाग मैं पदस्थ श्री अशोक पाठक के खिलाफ यह
ज्ञापन प्रेषित किया गया अगर 10 दिवस के अन्दर श्री अशोक पाठक के विरुद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही नही की जाती तो सघ उग्र आन्दोलन को वाध्य होगा जिसकी समस्त जबाब देही जिला शिक्षा अधिकारी सागर की होगी ज्ञापन प्रेषित करने वालों में संभागी कार्यकारी अध्यक्ष विनोद महंत जिला कार्यकारी अध्यक्ष हरिनारायण बाल्मीकि जिला सचिव शिवम पचौरी जिला कोषाध्यक्ष राकेश द्विवेदी मोहन साहू जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत चौधरी राजीव खरे सर मन विश्वकर्मा प्रदीप सिंगारे सुरेंद्र परिहार नरेश बनोटा रंजीत चौधरी गौरव पवार राजकुमार पटेल रूपेश दुबे ऑफिस को कैलाश रजक एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी साथी उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ