भोपाल। मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय / अर्द्धशासकीय / निगम / आयोग में कार्यरत आउटसोर्स कर्मी जैसे तकनीकी सहायक, कम्प्यूटर आपेरटर, बिजली कर्मचारी, वाहन चालक (ड्राइवर), चौकीदार, भृत्य एवं सफाईकर्मी
विगत कई वर्षो से शासन के अधीन कार्य कर रहें हैं, किन्तु उचित पारिश्रमिक न मिलने के कारण ऑउटसोर्स कर्मचारियों का जीवन यापन निर्वाह करना अत्यंतन कठिन प्रतीत होता है। ऐसी विषम परिस्थितियों में मन की व्यथा को व्यक्त करने के लिये लगभग दस हजार (10000) ऑउटसोर्स कर्मचारी नीलम पार्क में एकत्रित होकर शासन का ज्ञापन प्रस्तुत करना चाहते है, ताकि आउटसोर्स कर्मियों के जीवन में सुधार हो सके।
संपूर्ण खबर देखने के लिए युटुब के लिंक पर जाएं
उक्त संबंध में समस्त आउटसोर्स कर्मचारी दिनांक 29.07.2023 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 6 बजे तक नीलम पार्क में शांतिपूर्ण, प्रोटोकॉल के साथ सम्मेलन का आयोजन किया गया है, उक्त सम्मेलन में हमारी मुख्य मांगे निम्नानुसार है ।
मुख्य मांगे
1 बिचौलिया (ठेका प्रथा) समाप्त कर कर्मचारियों को विभाग से सीधा वेतन दिया जायें। 2 आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवा अवधि 62 वर्ष की जाये।
3 आउटसोर्स कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश एवं महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश की पात्रता हो ।
4 आउटसोर्स कर्मचारियों को ग्रेज्युटी की पात्रता हो । 5 आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य के दौरान दुर्घटना होने पर बीमा का लाभ प्रदाय किया
जाये। 6 आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों के समकक्ष न्यूनतम वेतन प्रदाय किये जाये ।
7 आउटसोर्स कर्मचारियों को वर्तमान में कार्यरत विभागों में संविलियन किये जाये।
0 टिप्पणियाँ