Headline

LAGHU VETAN NEWSwelcome to news blog ।                                      main social media account YouTube channel subscribe करें।

सूने रहे कार्यालय:सामूहिक अवकाश पर अभूतपूर्व कर्मचारी एकता


सागर।दिनांक 25 अगस्त 2023 को मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा एवं प्रदेश के पांच बड़े संगठनों के संयुक्त मंच के तत्वाधान में आज 43 सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सामूहिक  अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया।


मोर्चा के जिलाअध्यक्ष चूरामन रैकवार एवं जिलासंयोजक आलोक गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बतिया कि आज संयुक्त मोर्चा के घटक दलों का 43 सूत्रीय मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय मुख्य सचिव महोदय, को संबोधित अपनी जायज मांगों का ज्ञापन श्रीमान जिला कलेक्टर सागर को सौंपा गया। मोर्चा के द्वितीय चरण में आज सागर जिला के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारीयों ने एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय के दो नंबर गेट पर धरना प्रदर्शन किया जिसमें 11:00 बजे से 4:00 बजे तक संयुक्त मोर्चा के घटक दलों के अध्यक्षों ने अपने-अपने उद्बोधन में 43 सूत्रों के मांगों के संबंध में उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। 4:00 बजे धरना स्थल पर कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार महोदय को जिला अध्यक्ष चूरामन रैकवार जिलासंयोजक आलोक गुप्ता एवं  संभागीयअध्यक्ष शैलेंद्र गंभीरिया द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।



ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से संरक्षक  श्री माधव कटारे जी श्री  प्रमोद चंदेल  जिला प्रवक्ता बेनी प्रसाद प्रजापति जी श्रीमती गांधारी  कदम   नरेंद्र  रैकवार कार्यकारी अध्यक्ष  थान सिंह मंडल मुरारी बाबू कमलेश कोरी ऋषि राणा प्रमोद रजक बाहन चालक से शेख बशीर प्रताप राजपूत दीपक जोशी रामकुमार तिवारी राकेश भारद्वाज रामेश्वर चौबे अनिल पांडे सुरेंद्र महावत बाबू मछंदर राजेंद्र संकट सुदेश शिवम पचौरी राकेश द्विवेदी विनोद महंत अभिनंदन बिंदिया प्रकाश यादव हरिदास दुबे राहुल बाबू प्रमोद चौबे देवी हेमंत खुरई कमलेश शर्मा राजीव खरे धनीराम रैकवार सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ