Headline

LAGHU VETAN NEWSwelcome to news blog ।                                      main social media account YouTube channel subscribe करें।

सरकार बनते ही 1/1/16 से दिया जाएगा सातवें वेतनमान का लाभ पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने की घोषणा


जबलपुर ।आज मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी संघ संयोजक  वीरेंद्र तिवारी जारी विज्ञप्ति में बताया है 


आज स्वशासी संवर्ग के कर्मचारी  मांगों को लेकर पूर्व वित्त मंत्री माननीय विधायक श्री तरुण भनोट जीके नाम  दो  सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा गया जिसमें की प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान दिए जाने के आदेश प्रसारित किए गए थे जिसमें की चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ स्वशासी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ 1/4 /2018 से दिया गया जबकि 1/1/2016 से इस वेतनमान को काल्पनिक कहकर लागू किया गया है

 

तत्कालीन समय में सरकार द्वारा एक ही संस्था में कार्य करने वाले नियमित सिर से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को 1/1/ 16 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया स्वशासी संवर्ग में लैब  टेक्नीशियन, नर्सिंग, लिपिक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ,सहित अन्य वर्गों के कर्मचारियों को 27 आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है संघ द्वारा निरंतर अपने 27 माह के एरियाज की मांग की जा रही है वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सकों को 1/1/ 2016 से सातवें वेतनमान दिए जाने की घोषणा की गई है सांगानेर प्रदेश सरकार से मांग की है कि चिकित्सकों की भांति ही मेडिकल कॉलेज के समिति कर्मचारियों को भी 1/1/20 16 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए और 27 मा का एरियाज प्रदान किया जाए वही समयमान वेतनमान को लेकर भी हो रहे भेदभाव को लेकर पूर्व मंत्री जी को बताया गया माननीय मंत्री जी ने दोनों ही मांगों को लेकर स्पष्ट कहा है कि सरकार बनते ही जहां मांग पूरी की जाएगी और कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी इस मांग को रखा जाएगा जापान के दौरान उपस्थित रहे  वीरेंद्र तिवारी अजय कुमार दुबे राजू मास्क प्रशांत श्रीवास्तव विपिन पीपरे रविंद्र राय रमेश उपाध्याय अमित विश्वकर्मा संजय यादव अमित तमतमाई कमल मुद्गल आलोक रोस्टर राजेंद्र भट्टी अनिल समुद्रे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ