भोपाल। जनजातिया कार्य और स्कूल शिक्षा विभाग मैं कार्यरत अंशकालीन कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी कर्मचारियों का वेतन अधिकारियों की लापरवाही के कारण उलझा हुआ है।
इस गंभीर लापरवाही को लेकर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने विभाग से संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा है।
तीन माह से नहीं दिया कर्मचारियों का वेतन भुगतानः महेंद्र शर्मा
संगठन अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहां है कि पिछले तीन माह से इन विभागों में कर्मचारियों को वेतन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जनजातिया कार्य विभाग अंतर्गत छात्रावास में करीब 5000 स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन कर्मचारी अपनी सेवा का काम कर रहे हैं। वैसे ही इन कर्मचारियों को अल्प वेतन दिया जाता है। ऐसी भीषण महंगाई में गुजारा करना मुश्किल है। उसके बाद भी इन कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता है। वही महेंद्र शर्मा का कहना है कि इस संदर्भ में कई बार विभागों को पत्र लिखकर इस समस्या का हल करने मांग की जा चुकी है। वही श्री शर्मा का कहना है कि इस सप्ताह वेतन भुगतान न होने पर निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर भुगतान कराए जाने की मांग की जाएगी क्योंकि दीपावली का समय नजदीक आ रहा है कर्मचारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ