Headline

LAGHU VETAN NEWSwelcome to news blog ।                                      main social media account YouTube channel subscribe करें।

केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में 57 वे अधिवेशन की तैयारी

भोपाल । दिनांक 10 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक 


कर्मचारी भवन गीतांजलि चौराहा  भोपाल में संपन्न हुई जिसमें 57 वा त्रिवार्षिक अधिवेशन करने पर विचार किया गया विचारों को उपस्थित पदाधिकारी ने निर्णय लिया की 57 वा अधिवेशन में निर्वाचन की स्थित भी अपनी जाएगी जिसमें प्रांत अध्यक्ष, संरक्षक, निरीक्षण समिति, एवं निर्णय समिति, का निर्वाचन होगा साथी निर्वाचन अधिकारी पर भी विचार किया गया जिसमें संघ के संरक्षक निहाल सिंह जी जाट कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव ने श्री एम पी द्विवेदी प्रांत अध्यक्ष लिपिक      वर्गी शासकीय कर्मचारी संघ को निर्वाचन अधिकारी बनाने का सुझाव दिया उपस्थित साथियों ने धवनीमत से पारित कर श्री द्विवेदी को निर्वाचन अधिकारी बनाए जाने का सभी से समर्थन  किया बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी विचार रखा गया जिसमें  स्मारिका का लेखन किया जाएगा उसमें सेवानिवृत्ति वरिष्ठ पदाधिकारी / प्रांत अध्यक्षों का सम्मान का कार्यक्रम भी रखा जाएगा स्थान और दिनांक  के लिए पुन :बैठक रखी जाएगी जिसमें निर्वाचन कहां होगा तथा किस तारीख को होगा इसके लिए निर्वाचन अधिकारी को अधिकृत कर निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा  हेतु अनुरोध किया जाएगा। 


बैठक में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक निहाल सिंह जी जाट कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर भार्गव महामंत्री अजय दुबे गौरी शंकर मालवी जागेश्वर अमरे उप अध्यक्ष कैलाश जी लाल राम कुंडल सेन कोषाध्यक्ष शाह बीर राम प्रजापति धर्मेंद्र शर्मा के साथ-साथ सभी केंद्रीय प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे

संघ के प्रांत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की मध्य प्रदेश   लघु वेतन कर्मचारी संघ की व्यवस्था रही है कि संघ के विधान अनुसार 3 वर्ष  मे चुनाव होता है निर्वाचन अधिकारी घोषित किया जाता है उसके बाद चुनाव की व्यवस्था बनी तो चुनाव होगा अन्यथा एक से अधिक नामांकन नहीं आते तो निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति भी बन सकती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ