जबलपुर ।म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति जबलपुर के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि नेताजी सुभाषचन्द योस मेडिकल कॉलेज जयलपुर की तीनो ही स्थापना में कर्मचारियो की व्याप्त समस्या को लेकर प्रभारी अधिष्ठाता महोदय डॉ परवेज सिद्धकी को 12 सूत्रीय मांगी का ज्ञापन दिया गया है
जिनमें वर्षों से पदोन्नति की राह देख रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो की पदोन्नत्ति करने, शासन के नियमानुसार परामर्शदात्री बैठक किये जाने, कंटी कर्मचारियो के एरियर्स भुगतान, सी.पी.एफ की राशि एन.पी.एस. खाते में स्थानान्तरित किये जाने, संस्था में पदस्थ लिफ्टमैन को शासन के नियमानुसार 1900 ग्रेड पे दिये जाने, कर्मचारियो को वर्दी एवं गरम वर्दी दिये जाने, कालोनी की साफ-सफाई एवं मरम्मत किये जाने एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो की भर्ती किये जाने के सम्बन्ध में संघ द्वारा संस्था प्रमुख को 10 दिवस का समय दिया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि समयावधि में कार्यवाही न होने पर संघ द्वारा चरणवद्ध आन्दोलन किये जायेंगे। ज्ञापन दौरान उपस्थि रहे- अजय कुमार दुबे, सुरेश वाल्मीकि, दुर्गा उमरिया, ओम पनगरहा, सुनील पाठक, विकास डहेरिया, नीलम यादव, अंजली कनौजिया, संजय परिहार कमलेश वेंडे, मोहित वर्मा, आरती कदम, प्रमिला दुवे, जयमाला स्वामी, ममता वैध, हेमराज सेन आदि।
0 टिप्पणियाँ