जिला धार दिनांक 11/08/2024 को बी आर सी भवन गंधवानी में जिला अध्यक्ष एवम् पदेश सगठन सचिव डी डी बैरागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि महिला प्रकोष्ठ भोपाल ममता ठाकुर ,प्रांतीय सचिव भारत सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कर्मचारी नेता नूर मोहम्मद खत्री ,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष हीरालाल उपाध्याय ,गंधवानी तहसील के तहसील अध्यक्ष भाई बाबूलाल चौहान ,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मंजुला मंडलोई सुरेशजी गोयल संजय निर्मल गणेश भाई प्रेम पटेल अशोक तलवारियां कैलाश बघेल सुशीला भाबर शिरम भाई कालू निगवाल बालू सिंह भवर मोहन देवड़ा राजेश कुशवाह कन्यालाल वर्मा आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में कर्मचारियों की
जायज मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष अपना उद्बोधन में बताया कि जनजाति सहायकआयुक्त विभाग में वेतन का काफी अभाव करीब 5 से 7 माह होने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन प्राप्त नहीं है इसी प्रकार की अंशकालीन कर्मचारी जिनको पूर्ण कालीन कार्य लिया जाता है उन्हें भी समान कार्य समान वेतनमान का लाभ दिया जाए दैनिक वेतन कर्मचारी 2007 के बाद के आज दिनांक तक नियमित करने की कार्रवाई से वंचित है जबकि मध्य प्रदेश शासन के स्पष्ट निर्देश है कि 2016 तक के देनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किया जाय ।
स्थाई कर्मचारियों को भी नियमितकरण से वंचित रखा जा रहा है उन्हें भी नियमित किया जाए इन सब बातों को लेकर के जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि बहुत जल्दी श्रीमान कलेक्टर महोदय धार श्रीमान सहायक आयुक्त महोदय धार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार को रक्षाबंधन पर्व यदि हमारे कर्मचारियों को वेतन प्रदान नहीं किया जाता है
तो दिनांक 16 /8 /2024 को धार त्रिमूर्ति नगर से विशाल रैली के द्वारा श्रीमान सहायक आयुक्त आदिवासी जन जाति विभाग कार्यालय के सामने रैली के माध्यम से धरना आंदोलन किया जाएगा। उक्त दिनांक के पूर्व हमारे मांगे में प्रमुख रक्षाबंधन पर रुका हुआ वेतन देने की है यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम दिनांक 16 /08/2024को पूरे जिले के समस्त कर्मचारी मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के बैनर तले एवं प्रांत अध्यक्ष माननीय महेंद्र शर्मा एवं अजय जी दुबे जी के मार्गदर्शन में विशाल धरना आंदोलन किया जाएगा इसी प्रकार नूर मोहम्मद खत्री हीरालाल उपाध्याय भारत सिंह ठाकुर ममता ठाकुर बाबूलाल चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया उक्त जानकारी आईटी सेल के उपाध्यक्ष एवं आईटी सेल जिला प्रकोष्ठ धार के अध्यक्ष शेर सिंह जम रा ने दी
0 टिप्पणियाँ