जबलपुर आज म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविन्द्र राय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है
कि नेताजी सुभाष चन्द बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर द्वारा सीधी भर्ती / पदोन्नति की सीमित विज्ञप्ति में शासन के नियमो की अनदेखी की गई थी जिसे लेकर संघ के प्रान्तीय महामंत्री अजय कुमार दुवे एवं संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे के नेतृत्व में अधिष्ठाता माननीय डा नवनीत सक्सेना जी को ज्ञापन सौपा गया जिसमें कर्मचारियो ने मांग की थी तत्काल विज्ञप्ति को निरस्त किया जाये। वही जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रविन्द्र राय का कहना है
कि शासन के नियमानुसार संस्था में पदस्थ सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो को पदोन्नति में समान अवसर दिया जाये। अधिष्ठाता महोदय ने तुरन्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुये विज्ञप्ति निरस्त करने के आदेश प्रसारित किये गये।
इस दौरान उपस्थित रहे- सुरेश वाल्मीक, ओमप्रकाश पनगरहा, अंजनी कनौजिया, देवेन्द्र अहिरवार, राजेश बैगा, अनिल समुद्रे, गनेश अहिरवार, मोहित वर्मा, सुधीर सोनी, मयंक श्रीवास्तव, विकास डहेरिया, सुरेश धुलिया, दुर्गा अठनेरे, पूनम नायडू, नीलम यादव, आरती कदम, तनुजा पाठक, ममता वैध, नीतू बैगा इत्यादि
0 टिप्पणियाँ